SSO Rajasthan – राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को आसानी से ऑनलाइन सभी सरकारी सेवाओं को एक ही जगह एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने के लिए Single Sign-On ID (SSO ID) की शुरुआत की हैं. आप एक ही SSO Login ID के माध्यम से 100 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सिर्फ एक SSO ID Login के द्वारा आप कई सरकारी सेवाओं तक पहुँच सकते हैं. जिससे उपयोगकर्ता को अलग – अलग प्लेटफार्म पर लॉग इन करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं.
आप राजस्थान के नागरिक हैं. और आप राजस्थान राज्य के विभिन्न सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं. तो आपके पास एसएसओ आईडी लॉगिन राजस्थान का होना जरुरी हैं. इस लेख में एसएसओ आईडी क्या होता हैं. इसके लाभ क्या हैं. SSO Portal पर मिलने वाली सेवाओं की जानकारी, SSO Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मानदंड, दस्तावेज़ क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी दी गई हैं.
SSO ID क्या हैं?
Single Sign-On Identity (SSO ID) राजस्थान राज्य सरकार का एक विशिष्ट पहचान हैं. इसके माध्यम से उपयोगकर्ता एक ही Login ID से 100 से ज्यादा राजस्थान के सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक पहुँच सकता हैं. उपयोगकर्ता को बार – बार अलग – अलग सभी सेवाओं के लिए Login नहीं करनी पड़ती हैं. और अलग – अलग User ID और Password को याद रखने की आवश्कता नहीं होती हैं.
SSO ID से उपयोगकर्ता के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लॉगइन प्रक्रिया आसान हो जाती हैं. जिससे सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही सरल एवं सुलभ हो जाती हैं. यह प्रक्रिया सुरक्षित और पारदर्शी भी हैं.
SSO ID के लाभ
- SSO ID की सुविधा आ जाने के बाद सरकारी सेवाएँ तेजी से उपलब्ध हो रही हैं. जिससे समय और धन की बहुत बचत हो रही हैं.
- सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम हो गई हैं. जिससे सरकारी कर्मचारी पर काम का दबाव भी बहुत कम हो गया हैं.
- एक ही प्लेटफार्म पर राज्य के सभी सरकारी सेवाओं का लाभ मिल जाता हैं. जिससे अलग – अलग कार्य के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता हैं.
- एक SSO ID बनाकर सरकार के 100 से ज्यादा वेबसाइट की सुविधाओं को एक्सेस कर सकते हैं.
- SSO पोर्टल पर एक बार रजिस्ट्रेशन करके इस पोर्टल के द्वारा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SSO पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ
SSO Login ID उपयोगकर्ताओं को सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को उपयोग करने के लिए सक्षम बनाता हैं. आप SSO Portal पर अपना पंजीयन करके लॉगइन कर लेते हैं. तब आप राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक पहुँच सकते हैं. एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध विभागों के सेवाओं की सूची निम्नलिखित हैं.
- GST Home Portal
- Business Registration
- Bhamashah Rojgar Srijan Yojana (BRSY)
- Bhamashah Swasthya Bima Yojana (BSBY)
- Bhamshah Card
- Arms License
- Attendance MIS
- Employment opportunities
- Bank Correspondence
- Change of usage of land
- e-Devasthan
- e-Mitra
- e-Mitra Reports
- e-Learning
- SSO Rajasthan E-pass
- IFMS-RajSSP
- BPAS -Building plan approval system
एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदक राजस्थान के निवासी हो
- उद्योग के मालिक/ BRN (Business Register Number) वाले व्यक्ति
- वह राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारी जिसके पास राज्य बीमा और भविष्य निधि संख्या (SIPF) हैं.
एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं. तो एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नागरिक (Citizen) विकल्प को सेलेक्ट करना होगा. पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी.
- स्थायी पते का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
- Jan Aadhaar Card
SSO ID Registration की प्रक्रिया
SSO ID बनाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गई हैं.
स्टेप 1 – SSO ID पंजीकरण के लिए अधिकारिक पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 2 – होम पेज पर “Registration” विकल्प को क्लिक करें.
स्टेप 3 – अब आपको तीन विकल्प दिखाई देते हैं.
- Citizen
- Udhyog
- Govt. Employee
आप यहाँ पर राजस्थान के निवासी हैं तो Citizen विकल्प का चुनाव करें.
स्टेप 4 – अब आपको पंजीकरण के लिए दो विकल्प दिखाई देते हैं.
- Jan Aadhaar
आप अपने अनुसार इनमे से चुनाव करके आगे बढ़ें. मैंने यहाँ पर Jan Aadhaar का चुनाव किया हैं.
स्टेप 5 – अपने Jan Aadhaar ID को दर्ज करें और Next बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने Jan Aadhaar जुड़े सभी परिवार के सदस्यों की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. आप जिन सदस्य का SSO ID बनाना चाहते हैं. उस सदस्य को सेलेक्ट करें. और Send OTP बटन को क्लीक करें.
स्टेप 6 – आपका जो मोबाइल नम्बर Jan Aadhaar ID से लिंक हैं. उसपर एक OTP आएगा. उसे भरकर Verify OTP पर क्लिक करें.
स्टेप 7 – अब जो यूजर नाम और पासवर्ड रखना चाहते हैं. उसे दर्ज करें. फिर अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को दर्ज करके Register बटन पर क्लिक करें. आपका SSO ID बन जाता हैं.
SSO ID Login की प्रक्रिया
SSO ID Login Rajasthan की प्रक्रिया क्या हैं. इसका विवरण नीचे दिया गया हैं.
स्टेप 1 – SSO ID Login Rajasthan के लिए अधिकारिक पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 2 – होम पेज पर “Login” विकल्प को क्लिक करें.
स्टेप 3 – अपना SSO ID और पासवर्ड को भरकर कैप्चा कोड को दर्ज करें. और “Login” पर क्लिक करें.
स्टेप 4 – पोर्टल पर लॉग इन होने पर आपका profile पेज दिखाई देता हैं. इसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके Update बटन को क्लिक करें.
स्टेप 5 – अब sso पोर्टल का डैशबोर्ड प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ से आप राजस्थान राज्य सरकार के सभी योजनों और सेवाओं तक पहुच सकते हैं.
Rajasthan SSO Mobile APP
राजस्थान सरकार ने SSO Mobile APP भी जारी किया हैं. आप Google Play Store पर जाकर इस एप्स को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं. और राजस्थान राज्य के सभी सरकारी योजाओं एवं सेवाओं तक मोबाइल द्वारा भी पहुच सकते हैं.
आपके पास पहले से SSO ID और पासवर्ड हैं. तो उससे इस एप्स को लॉग इन कर सकते हैं. नहीं तो उपर लेख में SSO ID पंजीकरण की प्रक्रिया दी गई हैं. उसे अपनाकर SSO Mobile APP पर भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
SSO Portal Help Desk
SSO Help Desk No – 0141-5123717, 0141-5153222
सुबह 10:00 – शाम 6:00 (Working Days)
Email Id : [email protected]