Rojgar Sangam Yojana Rajasthan

Rojgar Sangam Yojana Rajasthan – राजस्थान राज्य सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएँ चलाती हैं. जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा सके. इसी कड़ी में राजस्थान रोजगार संगम योजना भी शामिल हैं. जिसे Rojgar Sangam Bhatta Yojana भी कहा जाता हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसर प्रदान करना और बेरोजगार नागरिकों को 1500 रुपए का आर्थिक सहायता प्रदान करना हैं.

इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को उनके योग्ता, कौशल के आधार पर रोजगार उपलब्ध करना हैं. रोजगार संगम योजना के तहत राज्य सरकार रोजगार मेला का आयोजन करती रहती हैं. जिससे युवकों को रोजगार का अवसर आसानी से प्राप्त किया जा सकें. इस पोस्ट में रोजगार संगम योजना राजस्थान क्या होता हैं. इसका लाभ प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या हैं. उसकी पूरी जानकारी दी गई हैं.

रोजगार संगम योजना राजस्थान क्या हैं?

राजस्थान राज्य सरकार ने राज्य में बेरोजगारी को कम करने और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए रोजगार संगम योजना की शुरुआत की हैं. इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता हैं. जिससे बेरोजगार युवाओं को आसानी से उनके योगता और कौशल के अनुरूप नौकरी मुहैया कराया जा सके. जो युवा बारहवीं पास हैं. और बेरोजगार हैं, उनको इस योजना के अंतर्गत 1500 भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

योजना का उद्देश्य

  • इस योजना के तहत राजस्थान के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराना हैं.
  • जिलेवार रोजगार मेला का आयोजन करके यूवाओं को उनके योग्ता और कौशल के अनुसार नौकरी उपलब्ध करना हैं.
  • राजस्थान राज्य में बेरोजगारी दर को कम करना हैं.
  • इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 1500 रूपये भत्ते के रूप में आर्थिक मदद की जाती हैं. जिससे वह शसक्त बन सकें.

पात्रता

  • आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो
  • आवेदनकर्ता की उम्र 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदनकर्ता कम से कम 12 वीं कक्षा पास हो
  • जन आधार कार्ड होना चाहिए

आवश्यक दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • एसएसओ आईडी
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान रोजगार संगम योजना आवेदन की प्रक्रिया

स्टेप 1 – राजस्थान रोजगार संगम योजना पंजीकरण के लिए अधिकारिक पोर्टल https://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 2 – होम पेज पर मेनू विकल्प को सेलेक्ट करके उसमे से फिर “Job Seekers” को सेलेक्ट करें. और ‘New User Registration’ को क्लिक करें.

स्टेप 3 – आपके सामने एक नई वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ प्रदर्शित हो जाती हैं.

स्टेप 4 – यहाँ पर पर “Registration” विकल्प को क्लिक करें.

स्टेप 5 – अब आपको तीन विकल्प दिखाई देते हैं.

  • Citizen
  • Udhyog
  • Govt. Employee

आप यहाँ पर राजस्थान के निवासी हैं तो Citizen विकल्प का चुनाव करें.

स्टेप 6 – अब आपको पंजीकरण के लिए दो विकल्प दिखाई देते हैं.

  • Jan Aadhaar
  • Google

आप अपने अनुसार इनमे से चुनाव करके आगे बढ़ें. मैंने यहाँ पर Jan Aadhaar का चुनाव किया हैं.

स्टेप 7 – अपने Jan Aadhaar ID को दर्ज करें और Next बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने Jan Aadhaar जुड़े सभी परिवार के सदस्यों की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. आप जिन सदस्य का SSO ID बनाना चाहते हैं. उस सदस्य को सेलेक्ट करें. और Send OTP बटन को क्लीक करें.

स्टेप 8 – आपका जो मोबाइल नम्बर Jan Aadhaar ID से लिंक हैं. उसपर एक OTP आएगा. उसे भरकर Verify OTP पर क्लिक करें.

स्टेप 9 – अब जो यूजर नाम और पासवर्ड रखना चाहते हैं. उसे दर्ज करें. फिर अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को दर्ज करके Register बटन पर क्लिक करें.

Leave a Comment