Bhulekh Rajasthan – राजस्थान राज्य के राजस्व मण्डल ने राज्य के सभी जमीनों के रिकॉर्ड भूलेख राजस्थान की जानकारी को अपने ऑफिसियल पोर्टल Apna Khata Rajasthan पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. इस पोर्टल को E Dharti के नाम से भी जाना जाता हैं. अब राज्य के नागरिक अपने घर बैठे ही अपने सभी जमीनों की जानकारी जैसे – नामान्तरण, खसरा, खतौनी, भू नक्शा, ई हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल, अपना खाता नकल जमाबंदी राजस्थान को ऑनलाइन देख सकते हैं.
अब राजस्थान के नागरिकों को जमीन से जुड़ी छोटे-मोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तर और पटवारी, लेखापाल का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राज्य के नागरिक apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज़ के विवरण को ऑनलाइन देखकर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस लेख में Bhulekh Rajasthan, Apna Khata Rajasthan Land Record को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
अपना खाता क्या हैं?
अपना खाता राजस्थान राज्य सरकार के राजस्व मण्डल विभाग द्वारा शुरू किया गया एक वेब पोर्टल (apnakhata.rajasthan.gov.in) हैं. इस पोर्टल पर राजस्थान राज्य के सभी जमीनों का भूलेख डेटाबेस उपलब्ध हैं. यह पोर्टल राज्य के नागरिकों को उनके जमीनों से संबंधित सभी दस्तावेजों के विवरण को देखने, जांचने और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता हैं. इस पोर्टल को जमीन से संबंधित अन्य कई कार्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं. जैसे – नामांतरण के लिए आवेदन, ई-हस्ताक्षरित नकल प्रतिलिपि, नामांतरण प्रतिलिपि आदि.
अपना खाता पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ
- जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि
- भू नक्शा राजस्थान (खेत का भू नक्शा)
- राजस्थान नामांतरण (Mutation) के लिए आवेदन
- राजस्थान नामांतरण की स्थिति
- राजस्थान प्रतिलिपि शुल्क (Charges)
- ई–मित्र लॉगिन (LOGIN)
- राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिए)
- अपना खाता सम्पर्क
- Other Land Record
नकल प्रतिलिपि शुल्क
नकल सूचनार्थ – यह सिर्फ सूचना मात्र के लिए होता हैं. इसे किसी कानूनी कार्य में उपयोग नहीं कर सकते हैं.
ई-हस्ताक्षरित – यह नकल प्रतिलिपि क़ानूनी रूप से मान्य हैं. इसे आप किसान क्रेडिटकार्ड, बैंक लोन के लिए उपयोग कर सकते हैं.
भूलेख राजस्थान नकल जमाबंदी देखें
राजस्व मण्डल विभाग राजस्थान राज्य के अधिकारिक वेबसाइट से भूलेख राजस्थान नकल जमाबंदी रिकॉर्ड को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
स्टेप 01 – भूलेख राजस्थान नकल जमाबंदी देखने के लिए राजस्व मण्डल की ऑफिसियल पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – आप जिस जिला का जमाबंदी रिकॉर्ड देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब आपके सामने जो जिला सेलेक्ट किया हैं उस जिले के सभी तहसील के नाम की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. इनमे से अपने तहसील का चुनाव करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने आपने जो तहसील का चुनाव किया हैं. उस तहसील में आनेवाले सभी गावों की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. अपने गांव को चुने.
स्टेप 05 – इस पेज पर ‘जमाबंदी की प्रतिलिपि’ के विकल्प को सेलेक्ट करें. आपके सामने तीन विकल्प खाता से, खसरा से और नाम से प्रदर्शित होता हैं. इनमे से अपने अनुसार सेलेक्ट करके आगे बढ़ें. मैंने यहाँ पर खाता से विकल्प का चयन किया हैं.
स्टेप 06 – आपने जो खाता संख्या का चुनाव किया हैं. उसका विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
स्टेप 07 – आप इस भूलेख नकल जमाबंदी विवरण को डाउनलोड/ प्रिंट करना चाहते हैं. तो “नकल सूचनार्थ” को क्लिक करके कर सकते हैं.
नामांतरण के लिए आवेदन करें
स्टेप 01 – नामांतरण के लिए राजस्व मण्डल की ऑफिसियल पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – वेबसाइट के होम पेज पर “नामांतरण के लिए आवेदन करें” विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब आपके सामने “नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन” फॉर्म प्रदर्शित हो जाता हैं. इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करके आगे बढ़ें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने काश्तकारों का विवरण प्रदर्शित होता हैं. जिसका नामान्तरण करना हैं. उसे सेलेक्ट करके ‘आगे चलें’ बटन को क्लिक करें.
स्टेप 05 – आपने जो मोबाइल नम्बर दर्ज किया हैं उसको OTP के माध्यम से वेरीफाई करें. और सभी आवश्यक दस्तावेज़ को PDF फाइल में बनाकर अपलोड करें.
नामांतरण की स्थिति देखें
नामांतरण की स्थिति आप जिलेवार ही चेक कर सकते हैं. किसी एक नामांतरण की स्टेटस को चेक नहीं कर सकते हैं.
स्टेप 01 – नामांतरण की स्थिति चेक करने के लिए राजस्व मण्डल की ऑफिसियल पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – वेबसाइट के होम पेज पर “नामांतरण की स्थिति” विकल्प को सेलेक्ट करें. जिलेवार नामांतरण की स्थिति प्रदर्शित हो जाती हैं.
अपना खाता पोर्टल (apnakhata.rajasthan.gov.in) के लाभ
- इस पोर्टल पर राजस्थान राज्य के सभी जमीन के दस्तावेज़ संबंधित जानकारी विवरण को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया हैं.
- राजस्थान राज्य में किसके नाम पर कितनी जमीन हैं. यह पता कर सकते हैं.
- किसी भूमि के विवरण को चेक कर सकते हैं. जैसे – भूमि का रकवा कितना हैं, जमीन का प्रकार कैसा हैं, भूस्वामी का विवरण आदि.
- जमाबंदी नक़ल प्रतिलिपि को उपयोग के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
- नामान्तरण के लिए आवेदन एवं उसकी स्थति को चेक कर सकते हैं.
अपना खाता पोर्टल हेल्पडेस्क
राजस्व मण्डल राजस्थान
टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन
अजमेर – 305001