राजस्थान राज्य सरकार ने अपने नागरिकों की सुविधा के लिए एक वेबसाइट जन सूचना पोर्टल राजस्थान (jansoochna.rajasthan.gov.in) के नाम से शुरू किया हैं. इस Jan Soochna Portal पर आपको राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के सभी विभागों के सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हैं. यह पोर्टल सूचना का अधिकार (RTI), 2005 अधिनियम धारा 4(2) को पालन करती हैं. सूचना का अधिकार अधिनियम में यह प्रवधान हैं. की सरकार के द्वरा किए गए सभी कार्य एवं गतिविधियों की जानकारी को नागरिकों के साथ साझा की जानी चाहिए.
इस जन सूचना पोर्टल राजस्थान के माध्यम से नागरिकों को अब एक ही जगह सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल जाती हैं. वर्तमान में इस पोर्टल पर 117 सरकारी विभागों के 348 योजनाओं का पूर्ण लेखा-जोखा उपलब्ध कराया गया हैं. इस पोस्ट में Jan Suchna Portal से संबंधित पूरी जानकारी दी गई हैं. जिससे आप घर बैठे ही ऑनलाइन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें.
जन सूचना पोर्टल राजस्थान क्या हैं?
राजस्थान सरकार के द्वारा जन सूचना पोर्टल की शुरुआत सितम्बर 2019 में किया गया था. इस पोर्टल के बनाने का मुख्य उद्देश्य एक ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर राजस्थान के सभी सरकारी योजनओं के बारे में नागरिकों को सूचना साझा करना हैं. इस पोर्टल पर 117 सरकारी विभागों के 344 योजनाओं का पूर्ण लेखा-जोखा उपलब्ध हैं. यह पोर्टल सूचना का अधिकार (RTI), 2005 अधिनियम धारा 4(2) को पालन करती हैं.
पहले जब हमलोगों को किसी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी सूचना चाहिए होती थी. तो सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत उस विभाग को किसी योजना की जानकारी के लिए आवेदन देना पड़ता था. उसके बाद 120 से 150 दिनों के अन्दर उस योजना के बारे में हमें जानकारी मिलती थी. लेकिन वर्तमान समय में आप Jansuchna Portal Rajasthan के माध्यम से सरकार के सभी योजाओं की जानकारी को अपने घर बैठे ही ऑनलाइन कुछ मिनटों में ही प्राप्त कर सकते हैं.
Services Available on Jan Soochna Portal
- योजनओं की जानकारी
- योजनाओं के लाभार्थी
- योजनओं की पात्रता
- योजनाओं की पहुँच
- अन्य सेवाएँ
योजनओं की जानकारी
स्टेप 01 – योजनओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर “योजनओं की जानकारी” विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – आप जिस भी योजना की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. सूची में से उस विभाग और योजना का चुनाव करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने योजना से संबंधित सभी विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. जैसे –
- पात्रता के नियम
- आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन कहां करें
- वेबसाइट का URL
योजनाओं के लाभार्थी
स्टेप 01 – योजनाओं के लाभार्थी की जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर “योजनाओं के लाभार्थी” विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – आप जिस योजना के लाभार्थी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. उस योजना के DEPARTMENTS को सेलेक्ट करके फिर उस SCHEMES को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने योजना की सभी सर्विसेज की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. आपको जो जानकारी चाहिए उसे अपने अनुसार सेलेक्ट करें.
स्टेप 05 – अब अपने जिले और ब्लॉक को सेलेक्ट करके “खोजे” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 06 – अब आपके सामने ग्राम पंचायत के अनुसार रिपोर्ट की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. आपको जो जानकारी चाहिए उसके सामने Get Data पर क्लिक करें.
योजनओं की पात्रता
स्टेप 01 – योजनओं की पात्रता की जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर “योजनओं की पात्रता” विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – योजनओं की पात्रता जानने के लिए विभाग को सेलेक्ट करके फिर योजना को सेलेक्ट करें.
योजनाओं की पहुँच
स्टेप 01 – योजनओं की पात्रता की जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर “योजनाओं की पहुँच ” विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब विभाग, योजनाएं, वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने जिलावार लिस्ट Graph के साथ प्रदर्शित हो जाती हैं. इससे यह पता चल जाता हैं की कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा हैं.
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
स्टेप 01 – सबसे पहले जन सूचना पोर्टल को ओपन करें.
स्टेप 02 – होम पेज पर “योजना की जानकारी” के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपको योजना किस विभाग से संबंधित हैं. उसे सेलेक्ट करें. उसके बाद अपनी योजना को सेलेक्ट करें.
स्टेप 04 – अब योजना आवेदन करने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए, कौन – कौन से आवश्यक दस्तावेज़ चाहिए इसका पूरा विवरण दिखाई देता हैं. इसे ध्यानपूर्वक एक बार पढ़ें.
स्टेप 05 – योजना के लिए आवेदन कहाँ से करे उसका ऑफिसियल लिंक दिखाई देता हैं. आप लिंक पर क्लिक करके योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Jan Soochna Portal पर उपलब्ध विभागों की लिस्ट
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
- स्कूल शिक्षा विभाग
- उच्चतम और तकनीकी शिक्षा
- विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों का निदेशालय
- चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विभाग परिवार कल्याण
- अल्पसंख्यक विभाग
- पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास
- श्रम विभाग
- विशेष योजनाएँ
- राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम
- उद्योग विभाग
- महिला एवं बाल विकास विभाग
- मत्स्य पालन विभाग
- माध्यमिक शिक्षा
- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
- स्थानीय स्वशासन
- राजस्थान राज्य परिवहन निगम
- सैनिक कल्याण विभाग
- कृषि विभाग
शिकायत को कैसे दर्ज करें?
स्टेप 01 – सबसे पहले जन सूचना पोर्टल को ओपन करें.
स्टेप 02 – होम पेज के बोटम में “Help Desk” के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपको Toll Free Number और ईमेल आईडी दिखाई देता हैं. अपनीं समस्या के लिए इस पर संपर्क कर सकते हैं. आपको सभी Scheme Wise Nodal Officer List भी दिखाई देती हैं. आप जिस योजना से सम्बन्धित शिकायत करना चाहते हैं. उस योजना के Nodal Officer के नम्बर और ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.
Jan Soochna Portal Help Desk
Toll Free Number – 18001806127
Email Id – jansoochna[at]rajasthan[Dot]gov[Dot]in
Jan Soochna Portal पर उपलब्ध 348 योजनाओं की लिस्ट